सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के कुलडोमरी/ बैरपान ग्राम में जय गुरुदेव संस्था मथुरा आश्रम से आऐं परमसंत जयगुरुदेव महाराज जी के उत्तराधिकारी युवा संत पंकज जी महाराज सोनभद्र में 18 मार्च से जनजागरण सदाचार नशामुक्ति शाकाहार प्रचार प्रसार व सत्संग का लगातार विभिन्न ब्लॉकों में होता आ रहा है जो 7 अप्रैल को ग्राम पंचायत- कुसी ब्लॉक राबर्टसगंज में सम्पन्न होगा आज म्योरपुर ब्लॉक के बैरपान (अनपरा रोड) में सत्संग चला जयगुरुदेव संगत से जुड़े अपार भक्तगणों एवं उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए पंकज जी महाराज ने कहा मानव धर्म सबसे बड़ा धर्म है

इसलिए किसी व्यक्ति-धर्म या मजहब की निन्दा, आलोचना नहीं करनी चाहिए सत्संग में तो केवल प्रभु के भजन व भक्ति के प्रति शौक पैदा किया जाता है। ‘‘ मिली नर देह यह तुमको, बनाओ काज कुछ अपना। पचो मत आय यहि जग में, जानियों रैन का सपना।’’ पंक्ति को उद्धृत करते हुये पंकज जी ने कहा कि पिछले जन्मों के पुण्य और महात्माओं की दया कृपा से आप को यह मनुष्य शरीर मिल गया है। आप सब खेती, दुकान, दफ्तर का काम करने के बाद, बाल-बच्चों को प्यार, दुलार करने के बाद, चौबीस घण्टे में सुबह-शाम एक-एक घण्टे बचाकर भगवान का भजन भी कर लिया करें।

जिसके लिये यह मनुष्य शरीर मिला है बडे़ बुजुर्गों को अपने बच्चों व युवाओं को भी सत्संगों में ले जाना चाहिए क्योंकि आज कल के युवाओं में शैक्षणिक संस्थानों से डिग्रियाँ लेने के बाद भी संस्कार नहीं मिल पा रहे हैं देश में वृद्धाश्रमों की संख्या बढ़ती जा रही है हम सबको यह निश्चित समय के लिये स्वासों की पूंजी मिली है।पूज्य पंकज जी महाराज ने कलयुग की सरल साधना (नाम योग) का भेद देकर सुमिरन, ध्यान, भजन करने की विधि बताई उन्होंने सत्संग में उपस्थित भक्तों को प्रतिदिन सुमिरन, ध्यान,,भजन करना तथा समाज में शाकाहार, सदाचार का प्रचार करते रहने के लिए कहा सत्संग में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने इस मौके पर जयगुरुदेव संगत के जिलाध्यक्ष अवधू यादव, विजय शंकर, राम खेला वन, अशोक यादव, राजीव, रामबिलास, राम केवल समेत हजारों सत्संगी आदि उपस्थित रहे।





