सोनभद्र। शाहगंज के जमगाँव स्थित श्री आदिशक्ति मां दुर्गा आश्रम माता बुडीया के दरबार में नवरात्र के प्रथम दिन से चल रहे भण्डारे का समापन बृहस्पतिवार को हुआ। वहीं नौमी के दिन पूरा मंदिर परिषद जय माता दी के जयकारों से गुंजायमान हो गया।

इस अवसर पर गुरू शिवकुमार ने नौ कन्या व एक भैरौ भैया को भोजन कराकर आए हुए सभी भक्तो को नारियल गमछा प्रसाद देकर विदाई किये। इस अवसर पर ओम, सुनील सिंह, मिश्रा, राजू मौर्य, छोटु, विरेन्द्र मौर्य, सोनू मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






