HIGHLIGHTS
- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न
- सोन नदी के किनारे वृहद रूप में वृक्षा रोपण कराये जाने हेतु बनायी जाये कार्ययोजना – जिलाधिकारी

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यावरण के समस्या के निराकरण हेतु सालिड बेस्ट मैनेजमेन्ट का संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व अन्य स्थलों पर बेहतर तरीके से किया जाये।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने अधिशासी अभियन्ता नगर पंचायत से मैकेनिकल रोड़ स्वीपिंग मशीन की उपलब्धता के विषय में जानकारी ली तो उनके द्वारा बताया गया की मशीन की क्रय हेतु कार्यवाही की जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने शीघ्र मशीन क्रय करने हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया की नगर पंचायत ओबरा को छोड़कर शेष सभी नगर पालिका एंव नगर पंचायतों में एम0आर0एफ0 केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 5 प्रदूषित भू-गर्भीय जल स्थलों के सम्बन्ध में जानकारी ली तो पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बताया गया की एक स्थल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, शेष चार स्थलों की जाॅच रिपोर्ट प्रयोगशाला से अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। जिस पर जिलधिकारी महोदय ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रिपोर्ट प्राप्त कर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

दौरान जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका एवं नगरं पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि सोन नदी के घाटों की साफ-सफाई बेहतर तरीके से करायी जाये और नदी के किनारे वन विभाग, मनरेगा विभाग आपस में समन्वय स्थापित बेहद रूप में वृक्षा रोपण का कार्य करायें। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सोन नदी के किनारे बसे गांवों में लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु वाल राईटिंग के माध्यम स्लोगन लिखा जाये, जिससे लोगों में नदी के साफ-सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी यह सुनिश्चित करायें कि नालों के माध्यम से नदियों में जाने वाला पानी को फिल्टर करने के लिए कार्ययोजना तैयार किया जाये, जिससे कि नदियों में नालों का पानी शुद्ध होकर जाये और नदियों की स्वच्छता बनी रहें।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला गंगा समिति का मुख्य उद्देश्य है कि नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करायें जाये और उसके आस-पास के क्षेत्रों में अधिक से अधिक पौध रोपण किया जाये। जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अधिकारी नोडल, अधिकशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग अधिकारी नोडल, अधिशासी अभियन्ता यू0पी0 पाॅवर कारपोरेशन लिमिटेड, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी व जिला कृषि अधिकारी, समस्त सीटी गैस नेटवर्क के प्रतिनिधि, समस्त आयल एवं गैस के प्रतिनिधियों को अनुस्थित रहने कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दियें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0जी0 यादव, प्रभागीय वनाधिकारी सोनभद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।




