नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। चालू माह मार्च 2023 के 21 तारीख से बेड़िया हनुमान मंदिर के मंदिर समिति व भक्तगणों के संयुक्त तत्वावधान माता दूधइया देवी मंदिर परिसर में शुरू किए गए श्री राम जन्मोत्सव व श्री राम कथा कार्यक्रम का समापन 31 मार्च को विशाल भंडारा के साथ किया गया।
शुक्रवार की सुबह कुँवारी कन्याओं को विधि- विधान से भोजन कराने के उपरांत दोपहर से भंडारा का कार्यक्रम शुरू किया गया। देर शाम तक चले इस भंडारा में बीजपुर, सिरसोती, डोडहर, नेमना, जरहां, पिंडारी, रजमिलान, बकरिहवा, अंजानी , एन टी पी सी रिहंद स्टेशन के आवासीय परिसर के आवासीय भक्तगणों अलावा क्षेत्र के अन्य ग्राम सभाओं के हजारों भक्तगणों ने शिरकत कर महाप्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर गणेश शर्मा, श्री तिवारी जी, इंद्रेश सिंह, संदीप गुप्ता, राजेश सिंह, योगेंद्र चौबे, कमलेश गुप्ता, चंदन गुप्ता, उपेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल त्रिपाठी, शतवंत सिंह, आदि भक्तगणों के अलावा मंदिर समिति के अन्य भक्त जी जान से लोगों को महाप्रसाद खिलाने में जुटे देखे गए। किसी को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े इस बात को लेकर मंदिर के महंत मदन गोपाल जी महाराज, सुदर्शन महराज आदि संतगण भी कार्यकर्ताओं को समुचित दिशा निर्देश देते हुए देखे जा रहे थे।।






