नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। बीजपुर स्थित आदि शक्ति दुधहिया माता मंदिर प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा में सोमवार को कथा श्रवण करने बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया पहुचे।
बतादे कि सिंगरौली जिले में नीरज दौनेरिया का संगठनात्मक दृष्टि से प्रवास था। जिसमे बजरंग दल जिला संयोजक संदीप गुप्ता के आग्रह पर प्रखण्ड बीजपुर मे संगीतमय श्री राम कथा में कथा श्रवण करने पहुंचे थे। इस अवसर पर सबसे पहले श्री बेड़ियाँ हनुमान मंदिर खड़िया बाबा आश्रम के महंत मदन गोपालदास महाराज ने मंदिर मे दर्शन पूजन कराने के तत्पश्चात कथा में पूज्य मोहन दास रामायणी महाराज ने नीरज दौनरिया माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर जिला धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख उपेंद्र प्रताप सिंह, जिला समरसता प्रमुख यशवंत सिंह, प्रखंड मंत्री चंदन गुप्ता, प्रखंड सह मंत्री संतोष गुप्ता, प्रखंड संयोजक नवनीत, मुकेश विश्वकर्मा, मनोज पांडेय, गौतम गुप्ता, राजेश कांत गुर्जर, रवि और पंकज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






