राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। गोरडिहा ग्राम में चल रहे श्री राम कथा में आचार्य सौरभ भारद्वाज द्वारा श्री राम जानकी का विवाह की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि जब ते राम ब्याह घर आए
नित नव मंगल मोद बधाई।
अर्थात जब से श्री राम प्रभु विवाह करके अयोध्या धाम में पधारे तो हर दिन मंगल गीत हो रहे है ब्रह्मा, शिव, इंद्र समस्त देवता इस दिव्य दर्शन के लिए अयोध्या में पधारे एवं श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।

वहीं ग्रामवासी क्षेत्रवासियों के द्वारा बधाई गीत गाया गया इस दौरान साथ सुंदर वेद मंत्रों का उच्चारण से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर संचालन कर रहे पंडित विनय चौबे ने भगवान कृष्ण की भव्य झांकी निकाल कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर पंडित राजकुमार पांडे, जटा शर्मा, राम किशन, ग्राम प्रधान संतोष शर्मा, रवि प्रकाश पांडे, प्रशांत पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






