HIGHLIGHTS
- महिलाओं ने रक्तदान कर किया जागरूक
सोनभद्र। सेवा भारती समिति सोनभद्र द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक हर्ष अग्रवाल ने रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन व शुभारंभ करते हुए स्वयंसेवकों व समाजसेवियों से अनुरोध किया कि रक्तदान से हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं। हर 3 महीने पर कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है रक्तदान देने से कोई समस्या नहीं होती।

इस दौरान सेवा भारती के अध्यक्ष विजय ने रक्तदान देकर सभी स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर रिंकी व प्रिया ने रक्तदान कर महिलाओं को भी रक्तदान करने का सन्देश दिया। रक्तदान शिविर में जिला सेवा प्रमुख नीरज, विभाग सेवा प्रमुख अवध, नगर सेवा प्रमुख अखिलेश, नगर कार्यवाह महेश, सेवा भारती के महामंत्री नित्यानंद, कीर्तन, अवधेश, बच्चन, प्रमोद, गौतम, शिवम नितेश, मृत्युंजय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






