HIGHLIGHTS
- गणगौर पर्व पर मारवाड़ी महिला मंच सोन ने किया कार्यक्रम का आयोजन
सोनभद्र। गणगौर पर्व पर शुक्रवार को मारवाड़ी महिला मंच सोन राबर्ट्सगंज द्वारा नगर स्थित शीतला मंदिर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नवविवाहित महिलाओं द्वारा पति की लम्बी आयु के लिए गणगौर की पूजा की गई। इस अवसर पर मारवाड़ी महिला मंच के सदस्यों द्वारा वहां उपस्थित सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी गई।

नव विवाहित महिलाओं में मुख्य रूप से रिंकी केजरीवाल, निधी केजरीवाल सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं। इस दौरान मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष अंकिता केजरीवाल ने बताया कि गंङगौर का उत्सव हर साल हर्षोल्लास के साथ नवरात्र की तीज को मनाया जाता है तथा होली के दिन से 16 दिन तक पूजा जाता है।

इस अवसर पर सुनीता सर्राफ, रिंकी जालान, रितु जालान, सुमन केजरीवाल, प्रियंका जालान, सुनीता शर्मा, रितु अग्रवाल, पूनम केडिया, रंजना अग्रवाल, एकता केजरीवाल, भारती अग्रवाल, दीप्ति केडिया, बबली केजरीवाल, निक्की कानोडिया, पूनम खेतान, सुचिता, सुशीला कनोडिया, अनीता, प्रतिभा, दीपशिखा कनोडिया, पायल गोयल, निशा अग्रवाल, पूजा शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, महामंत्री शिखर केडिया, कोषाध्यक्ष हिमांशु केजरीवाल, रितेश अग्रवाल, संजीव शर्मा, राकेश जालान, मोंटी थर्ड, रवि केजरीवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।





