सोनभद्र। ग्राम गोरडीहां नव दिवसीय श्री दुर्गा नवचंडी पाठ एवं श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है जिसका मंगल कलश का पूजन नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापन से किया जा चुका है। दिन में दुर्गा पाठ व श्रीमद्भागवत का पारायण किया जा रहा है।

सायंकालीन बेला में 6:00 से 10:00 तक श्री भागवत कथा का प्रवचन आचार्य सौरभ भारद्वाज के मुखारविंद से चल रहा है यज्ञ के द्वितीय दिवस में गोकर्ण और धुंधकारी की कथा सुनाई गई शिव सती चरित्र का भव्य वर्णन किया गया। कथा का वर्णन करते हुए कथा वाचक ने कहा कि एक बार त्रेतायुग माहि, शंभू गए कुंभज ऋषि पाही
अर्थात देवाधिदेव महादेव मां भगवती सती के साथ श्री राम कथा सुनने के लिए कुंभज ऋषि के आश्रम गए। जब स्वयं जगत पिता एवं जगत माताकथा सुनने जा सकते हैं तो हम हर मनुष्य को चाहिए कि कथा प्रवचन जहां कहीं भी हो, कन्या का विवाह किसी के घर हो, अगर आप गांव में क्षेत्र में हैं तो अवश्य वहां पहुंच करके दान करना चाहिए।

इस कथा से ग्रामवासी क्षेत्रवासी श्रोता समाज कथा के प्रति काफी उत्साह दिखा। संचालन पंडित विनय कुमार चौबे व राजकुमार पांडे ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य यजमान पंडित जटा शर्मा, रामकिशन शर्मा, प्रशांत पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।





