नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। जनपद के पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार सिंह द्वारा गठित टीम उ0नि0 संजय कुमार कुमार ने शुक्रवार को बीजपुर पर पंजीकृत बैंक आफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र के सञ्चालको के विरुद्ध भादवि की।

धारा- 419,420,467,468,471,406 भादवि के फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हाशिल की धोखाधड़ी व अभिलेखों में हेराफेरीकर लाखो रुपए के गमन करने वाले दो वांछित अभियुक्तगण रोहित राज पुत्र उमाशंकर व उमाशंकर पुत्र भोलानाथ निवासीगण ग्राम सभस अंजानी टोला बखरिहवां थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र को सुबह 09 बजकर 50 मिनट पर बकरिहवां बाजार से गिरफ्तार किया । आवश्यक कार्यवाही के उपरांत दोनों आरोपियों को पुलिस ने संबंधित न्यायालय में न्यायाधीश समक्ष पेश किया।






