सोनभद्र। सेवा भारती समिति सोनभद्र द्वारा भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में बाल्मीकि बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रवेश द्वारा सोमनाथ मंदिर के बगल में किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सेवा भारती के जिला अध्यक्ष विजय जैन उपस्थित रहे।

इस दौरान प्रवेश ने बताया कि सेवा भारती समिति पूरे भारत में सेवा कार्य करने में सबसे बड़ी संस्था है इसके माध्यम से स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर , बाल संस्कार केंद्र ,सिलाई केंद्र, कानूनी सलाह आदि कई प्रकार के केंद्र चलाए जाते हैं जहां पर वंचित अपेक्षित व पिछड़ा समाज लाभ उठाता है। इस बाल केंद्र के माध्यम से बस्ती के बच्चों में संस्कार उत्पन्न होगा। सेवा भारती समिति सोनभद्र द्वारा और केंद्र खोला जाएगा ऐसी अपेक्षा है।

वहीं जिला अध्यक्ष विजय जैन ने आए हुए सभी बच्चों के माता-पिता एवं उपस्थित बच्चों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण हुआ। इस कार्यक्रम में विभाग सेवा प्रमुख अवध जिला सेवा प्रमुख नीरज, नगर सेवा प्रमुख अखिलेश, कीर्तन, नित्यानंद, मनोज, राजेश, सुरेंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।





