सोनभद्र। आई0टी0आई0 कालेज राबर्ट्सगंज में कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सोनभद्र द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष-2022-23 का ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज अजीत रावत ने फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।


इस मौके पर द्वितीय चरण के कुल 500 (दर्जी-350, बढ़ई-50,नाई-25, लोहार-25, हलवाई-50) लाभार्थियों का 06 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अजीत रावत, ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज रहें।

वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ निखिल यादव, उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सोनभद्र, जी0एस0 यादव नोडल प्राधानाचार्य रा0 आई0टी0आई0, दुद्धी सोनभद्र आर0पी0 गौतम उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, यदुवेन्द्र नाथ प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 राबर्ट्सगंज तथा प्रशिक्षणदायी संस्था उत्तर प्रदेश डिजाईन एवं शोध संस्थान, लखनऊ से आये हुए मास्टर क्राफ्टसमैन/डिजाइनर अमरदीप पाण्डेय, नीरज कुशवाहा, शशिकान्त नाग एवं रागनी पाण्डेय की उपस्थिति में किया गया। 06 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में लाभार्थियों को उनके ट्रेड से सम्बन्धित टूलकिट तथा 1 हजार 500 की धनराशि की धनराशि प्रति लाभार्थी के खाते में मानदेय के रूप में प्रशिक्षणदायी संस्था उत्तर प्रदेश डिजाईन एवं शोध संस्थान, लखनऊ द्वारा प्रेषित किया जायेगा।





