ओबरा, सोनभद्र। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ओबरा पीजी कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय की गरिमा गिराने वाले छात्र नेताओं व कार्यक्रम अधिकारी के ऊपर अनुशासनहीनता की कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान छात्र नेता अभिषेक अग्रहरी ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा वार्षिक उत्सव का आयोजन 19 मार्च 2023 को किया गया था। जिसमें द्वितीय चरण में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम तय था वहां अश्लील गानों के साथ समाजवादी गमछा लेकर डांस किया गया, जिसके कारण महाविद्यालय की छवि धुमिल हुई और महाविद्यालय के लिए अशोभनीय है। ऐसे कृत्य करने पर ना ही कालेज प्रशासन और ना ही कार्यक्रम अधिकारी बोले।

वहीं अभी तक अश्लील गानों पर डांस करने वालो पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया। अभिषेक अग्रहरी ने आगे कहा कि विद्यार्थी परिषद ने यह मांग की है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कर कार्यवाही करें अन्यथा हम अभाविप के कार्यकर्ता एक सप्ताह बाद कार्यवाही न होने पर आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।






