HIGHLIGHTS
- श्री राम राज्याभिषेक की कथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु

(जिला संवाददाता)
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। राबर्ट्सगंज ब्लॉग स्थित बरेला महादेव पर सात दिवसीय आयोजित श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति हुई। इस दौरान यज्ञ आचार्य सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पूर्णाहुति के साथ भव्य भंडारा प्रसाद वितरण भी किया गया। जिसमें समस्त क्षेत्रवासियों ने विशिष्ट रूप से प्रसाद ग्रहण किया।

वहीं श्री राम कथा में आए राष्ट्रीय प्रवक्ता गोविंद शास्त्री के द्वारा श्री राम राज्याभिषेक की कथा सुनाई गई। शास्त्री जी ने कहा कि श्री राम जी राजाधिराज रावण पर विजय प्राप्त किए सिर्फ गुरु की कृपा से। आगे कहा कि गुरु वशिष्ठ कुल पूज्य हमारे तीन की कृपा दनुज रन मारे।।
अर्थात गुरु के आशीर्वाद से ही हर व्यक्ति का कार्य सफल हो सकता है इसलिए गुरु के शरण में ही रहना चाहिए। इस अवसर मुख्य यजमान अखिलेश चतुर्वेदी, पशुपति नाथ त्रिपाठी, छब्बू लाल, अमित शुक्ला, श्रवण कुमार, पांडे श्रवण, ओम नारायण तिवारी जी आदि लोग मौजूद रहे।






