HIGHLIGHTS
- कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडे, व कोतवाली प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा

(जिला संवाददाता)
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के तत्वाधान रविवार की देर शाम होटल एडी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडे, व कोतवाली प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा को अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

वहीं होली मिलन समारोह में जमकर रंग गुलाल उड़े इसमें शामिल लोगों ने एक दूसरे को तिलक लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि भारत की संस्कृति एवं उसकी कथाओं में ऐसे सुंदर जीवन मूल्य छुपे हुए हैं जिनके होने से पूरी मानवता का मार्ग सरल हो जाता है उन्होंने कहा की होली का त्यौहार मनुष्यता के ऐसे पवित्र भावना पर आधारित है। जिसे प्रेम कहा जाता है और प्रेम का सबसे शुद्ध रूप सबसे महत्वपूर्ण ऊंचाई है भक्ति।

उन्होंने आगे कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण मे रसों के समूह में राश का वर्णन है भगवान कृष्ण की लीलाओं में भी होली का वर्णन मिलता है पाच हजार वर्ष बीत जाने के उपरांत भी भारतवर्ष की हर प्रेम कहानी में राधा और कृष्ण का हृदय धड़कता सुनाई पड़ता है उन्होंने हीरण कश्यप की कथा सुनाते हुए कहा कि यदि कपट के साथ कोई तप अथवा अनुष्ठान किया जाए तो उसकी मांग भी अशुद्ध होती है इसी कारण हिरण कश्यप का अंत हुआ उन्होंने कहा की होली का त्यौहार प्रेम और सौहार्द का त्यौहार है इस त्यौहार का मूल उद्देश्य आपसी कटता बुलाकर प्रेम और सौहार्द का वातावरण पैदा करना है परंतु आज होली मनाने का स्वरूप बहुत वीभत्स हो चुका है।

होली मिलन समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रतनलाल गर्ग, प्रदीप खेतान, जसकीरत सिंह, चंदन केसरी, शरद जायसवाल, प्रीत पाल सिंह, रवि जायसवाल, राजेश जायसवाल, प्रशांत जैन, पल्लवी कुमारी, रमेश कुमार सिंह, विनोद कुमार जायसवाल, चंद्र प्रकाश जायसवाल, सिद्धार्थ सांवरिया, सूर्या जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, चंद्रभान अग्रवाल, अमित जायसवाल, कृष्णा सोनी, दीप सिंह पटेल, यशपाल सिंह, टीपू अली, आशीष केसरी, अमित केसरी, अमन वर्मा, सुनील सोनी, पंकज कनोडिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




