म्योरपुर संवाददाता (सोनभद्र): म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पड़री के तीन पहरी और लोटान की महिलाओं ने शनिवार को जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के खिलाफ पानी का बर्तन लेकर प्रदर्शन की और जलाशय के पानी से मुक्ति दिलाने के साथ मोहल्ले में शुद्ध पानी की व्यवस्था किए जाने की आवाज उठाई। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा की 60 वर्षो से हम लोग रिहंद जलाशय का पानी पी रहे है। हम लोगो के लिए कोई योजना नहीं है। जब की जिले में अरबों रुपए विकास और शुद्ध पानी के लिए खर्च हो रहा है। आखिर हमारे गांव के साथ सौतेला व्यवहार क्यो किया जा रहा है।सुशीला,जमुनी देवी संगीता ने कहा कि हम महिलाओं को सरकार बताए कि हम लोग समाज से कटे क्यो है यहाँ ना बिजली है ना पानी है न गाँव में कोई स्वास्थ्य सुविधा वही जलाशय का पानी ही सहारा है।
प्रदर्शन करती महिलाओं ने कहा की आगामी चुनाव में पानी नहीं तो वोट नहीं का नारा गूंजेगा। हम महिलाए अभी से तय कर रही है की इस बार हम बस्ती वाले लोग मतदान ही नहीं करेंगी। सुनरी देवी ने कहा की 1960 में जब हमारे पूर्वजों को विस्थापित किया गया तो शिक्षा,स्वास्थ्य,पानी,यातायात व्यवस्था देने का वादा किया था।हम लोग आज भी सभी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने गोली देवी,शिव लोचनी, लवकनिया,,आशा,संगीता, मोहर मनिया, राम केवल,बृज मोहन, विंदू, राजपाल, राम पाल समेत इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे/


