सोनभद्र। राबर्ट्सगंज ब्लाक के बरेला महादेव मंदिर पर सात दिवसीय आयोजित श्री रूद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा में यज्ञ आचार्य सौरभ भारद्वाज ने बताया की शनिवार को श्री रुद्राभिषेक के मुख्य यजमान रहे इंजीनियर अखिलेश चतुर्वेदी, श्रवण कुमार पांडे, सौरभ अग्रवाल, अमित शुक्ला द्वारा भव्य पूजन श्रृंगार एवं रुद्राभिषेक किया गया। इस आयोजन से एकादश वैदिक विद्वानों के साथ वेद मंत्रों के ध्वनि से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

वहीं श्री राम कथा के आयोजन में आजमगढ़ से पधारे राष्ट्रीय प्रवक्ता गोविंद शास्त्री जी महाराज द्वारा केवट चरित्र का सुंदर वर्णन किया गया। जिसे सुनकर भक्तों एवं श्रोता भाव विभोर हो गए। इस मौके पीडब्ल्यूडी विभाग से अधिशासी अभियंता एवं इंजीनियर सहित सुशील पाठक, अजय शुक्ला, मारकंडे देव पांडे आदि उपस्थित रहे।






