सोनभद्र। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम के निर्देश पर चलाए जा रहे “आपकी पार्टी आपके गांव कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर चेयरमैन सददाम हुसैन के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे लोगों का सदस्यता फार्म भी भरा गया।

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव जिला प्रभारी रोशन अली अंसारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव सह प्रभारी मिर्जापुर सेराज हुसैन उपस्थित रहे। इस अवसर पर रोशन अली अंसारी ने कहा कि “आपकी पार्टी आपके गांव” कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक कांग्रेस लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का कार्य कर रही है, वही उनको कांग्रेस के जनहितकारी नीतियों के बारे में भी बताया जा रहा है आगे कहा कि कांग्रेस ही अल्पसंख्यकों की सच्ची हितैषी है सपा बसपा ने सत्ता पाने के लिए मुसलमानों को गुमराह कर वोट लेने का कार्य किया लेकिन उनकी समस्याओं उनका कोई सरोकार नहीं रहा, सपा अपने 6% वोट को लेकर 22% मुसलमानों को वोट को ले लेती है,इनके दम पर सत्ता पा जाती है, लेकिन जब मुसलमानों पर जुल्म किया जाता है उस तबके के नौजवानों को फर्जी मुकदमे में फंसाया जाता है तो सपा के मुखिया चुप्पी साध लेते है मुसलमान जाग चुका है सपा और बसपा के बहकावे में नहीं आने वाला।

आगामी 2024 के चुनाव में समुदाय पूरी ताकत के साथ कांग्रेस के साथ खड़ा मिलेगा। इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश सचिव सेराज हुसैन ने कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस 10 मार्च से 20 मार्च तक आपकी पार्टी आपके गांव कार्यक्रम को व्यापक होने पर चला रही है जिसमें सब और बसपा के भाजपा के सांठगांठ को पर्दाफाश कर रही है भाजपा को शिकस्त देने का काम सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है सपा और बसपा अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोशन अली अंसारी, सेराज हुसैन, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी फरीद अहमद, हाजी नूरुद्दीन खान अरशद सिद्धकी, संजय उर्फ पंडा जी,रियाजुद्दीन, आशीफ,तोसिफ,रफीक शाहनवाज अंसारी,सर्वर, दिलशाद माजिद, माछिल, रौफ, अख्तर अली शाह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।





