नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। विकासखंड म्योरपुर के न्याय पंचायत जरहा अंतर्गत ग्राम सभा बीजपुर को प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे में शामिल नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने प्रधान पति विश्राम सागर गुप्ता व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बुधवार को अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) एवं ग्रामीण जलापूर्ति सोनभद्र को ज्ञापन सौंपा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम वासियों को जैसे ही पता चला कि नमामि गंगे परियोजना का लाभ बीजपुर ग्राम सभा को नहीं मिल पा रहा है। तो ग्रामीणों ने बीजपुर स्थित नमामि गंगे योजना के ऑफिस में पहुंचकर वहाँ उपस्थित अधिकारी से पूछताछ किया तो बताया गया कि इस परियोजना में बीजपुर को शामिल नहीं किया गया है इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और सभी लोग हंगामा करने लगे।ग्रामीणों ने नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी अपर जिला अधिकारी सोनभद्र को एक पत्र लिखकर योजना में बीजपुर को शामिल करने की मांग की है और कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में बीजपुर को शामिल किया जाए। अधिकारी को लिखे गए पत्र में दर्शाया बीजपुर में पानी की बहुत ही किल्लत है ग्राम पंचायत के द्वारा पानी की सप्लाई हेतु जो बोर करवाया गया है उसमें से एक बोर धंस गया है और ग्रामीण कुँए व टैंकर का दूषित पानी पीने को विवश हैं वह भी 11हजार की आबादी के लिए अपर्याप्त है इसलिए इस योजना में ग्राम पंचायत बीजपुर को शामिल किया जाना अति आवश्यक है। वही उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि खानापूर्ति के लिए जल निगम के द्वारा पानी का पाइप लाइन बिछाया गया है जो कि लगभग एक हजार की आबादी को भी पानी का वितरण नहीं हो पाता है।

वही नहीं बीजपुर ग्राम पंचायत में अधिकांश कस्बों में पाइप लाइन भी नहीं बिछाया गया और जल निगम के द्वारा कई हिस्सों में पाइप लाइन जो बिछा है वह जर्जर व्यवस्था हो गई ऐसे में वर्षों से पानी का आस लगाए बीजपुर ग्रामवासी हताश है।इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य रविंद्र गुप्ता,जसवंत सिंह, सुनील सिंह, विजय कुमार पटेल, विजय सोनी, मनोज सहित मौजूद रहे।






