HIGHLIGHTS
- दिसम्बर में ही जेपी सीमेंट का कारोबार हो चुका है बन्द
- डालमिया समूह ने जेपी की सभी 8 फैक्ट्रियों का कर लिया है अधिग्रहण
नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। विकासखंड म्योरपुर के ग्राम पंचायत बीजपुर समेत आसपास के विभिन्न गांवों और कस्बों में इस समय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना हर गरीब का घर पक्का हो के तहत प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का काम जोर शोर से चल रहा है ऐसे में सीमेंट का कारोबार करने वाले कुछ व्यापारी भोले-भाले ग्रामीणों को ठगी का शिकार बना रहे उन्हें जेपी सीमेंट के नाम पर नकली जेपी सीमेंट बेचकर धोखाधड़ी किया जा रहा है,जिससे कइयों जगह नकली जेपी सीमेंट से मकान की ढलाई करने के बाद शटरिंग खोलते ही छत गिरने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार विभिन्न सरकारी कार्यों में जेपी सीमेंट का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है जिससे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठना तय है डालमिया सीमेंट के जिला सेल्स प्रमोटर राजेश जायसवाल ने बताया की डालमिया समूह द्वारा जेपी सीमेंट की सभी 8 फैक्ट्रियां 24 दिसम्बर को ही खरीद ली गई है तथा 3 जनवरी से ही डालमिया समूह के ब्रांड से सीमेंट की आपूर्ति हो रही है। जे पी की सभी इकाइयां बंद हो जाने के कारण बाजार में जेपी सीमेंट की आपूर्ति बंद हो चुकी है लेकिन कुछ लोग अभी भी जेपी के नाम से पूरे जनपद में नकली सीमेंट बेच रहे हैं उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि कुछ फ्राड किस्म के धंधेबाजों ने छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश, भदोही, जौनपुर और रामनगर समेत विभिन्न स्थानों पर नकली सीमेंट बनाने का मिनी प्लांट बैठाया है। और वहीं से जेपी सीमेंट के नाम से पूरे जनपद में नकली सीमेंट की सप्लाई किया जा रहा है।

उन्होंने जिला प्रशासन को इस मामले में शिकायती पत्र भेजकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग किया है जिससे गरीबो को नकली सीमेंट के जाल से बचाया जा सके। डालमिया समूह के क्षेत्रीय प्रबंधक राघवेंद्र ने भी बताया कि जेपी सीमेंट का मर्जर डालमिया में हो गया है और जनवरी से ही डालमिया के नाम से ब्रांड की आपूर्ति की जा रही है तो यह जेपी के नाम से सीमेंट बाजार में कहां से आ रहा है इस पूरे मामले को जिला प्रशासन से जांच कर कार्यवाही की मांग किया गया है।
बहरहाल जब तक इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो जाती तब तक गरीब ग्रामीणों को भी सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है जिससे वह इस नकली सीमेंट के जाल में फंसने से बच सकें।






