राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। श्री बरेला महादेव मंदिर पर सात दिवसीय आयोजित श्री रूद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा के आयोजन के तीसरे दिन आजमगढ़ से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक गोविंद शास्त्री महाराज ने श्री राम कथा का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीरामचरितमानस के हर एक पात्र का चरित्र जीवन में उतारने के लायक है।

उन्होंने कहा कि प्रात: काल उठकर रघुनाथा मात पिता गुरु ना वही माथा। अर्थात हर एक बालक हर एक कन्या को चाहिए कि प्रातकाल उठकर अपने माता पिता, गौमाता, गुरु को प्रणाम करें।

वहीं इस कथा को सुनकर भक्त भाव विभोर हो गए। तीसरे दिन की कथा का समापन मुख्य यजमान संतोष केसरी, अरुणा मिश्रा के द्वारा की गई आरती- पूजन के साथ हुई। बतादें कि आचार्य सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में 20 मार्च तक यह यज्ञ एवं श्री राम कथा चलेगी और 20 मार्च को ही दिन में भव्य भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर कमलेश मिश्रा, देवनाथ बाबाजी, पुजारी इंजीनियर अखिलेश चतुर्वेदी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।







