सोनभद्र। जिला सेवायोजन अधिकारी, सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के प्रवासी श्रमिकों एवं बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए 17 मार्च को प्रातः 10ः00 बजे से विधानसभावार रोजगार मेले के क्रम में विधानसभा रॉबर्ट्सगंज के जिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर सोनभद्र में रोजगार मेलें का आयोजन किया जायेगा।

जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग दस से पन्द्रह कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी जिसमें प्रेरणा इनोवेटिव सोल्यूशन्स प्रा0 लि0, नोएडा, एल0 आई0 सी0, रॉबर्ट्सगंज, वज्र इण्डस्ट्रीज, रावर्ट्सगंज, पुखराज हेल्थ केयर, वाराणसी, पीपल ट्री आनलाइन, मिर्जापुर, डीक्सन इलेक्ट्रानिक्स प्रा0 लि0, नोएडा, लावा इण्टरनेशनल लि0, नोएडा, पैडेट इलेक्ट्रानिक्स, नोएडा, गुडविल इण्डिया मैनेजमेन्ट गु्रप ऑफ कम्पनीज, वाराणसी, बेस्ट कोकी आटोमोटिव, दिल्ली एवं रोहित हाइब्रीड सीड प्रा0 लि0, गाजीपुर इत्यादि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी।

समस्त इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर भर्ती सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते है। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर खुशबू बाग नर्सरी रोड, संयुक्त जिला चिकित्सालय के सामने लोढ़ी, सोनभद्र में लिया जायेगा। यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है, इस हेतु कोई या़त्रा व्यय देय नहीं होगा।






