HIGHLIGHTS
- पोस्टर एवं स्लोगन में शिवानी सिंह तथा क्विज प्रतियोगिता में फहमीदा रही प्रथम स्थान पर
- पुरस्कार के रुप में बड़े-बड़े गिफ्ट हैंपर्स पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। सड़क दुर्घटनाओं में हो रही बेतहाशा वृद्धि में कमी लाने के लिए लोगों को यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने एवं उनका अनिवार्य रूप से पालन करने एव जागरूक करने के उद्देश्य से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में जी ई – पावर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी के संयोजकत्व मे सड़क सुरक्षा पर संगोष्ठी तथा पोस्टर, स्लोगन एवं क्विज़ प्रतियोगिताओं का शानदार आयोजन कराया गया।

जिसमें महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भारी संख्या में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कु. आशा, हर्षिता पांडेय, अर्पिता पांडेय, गरिमा सिंह एवं शिवानी सिंह के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की अभिनव प्रस्तुति के साथ हुआ।
वहीं संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार ने सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली अपूर्णीय क्षति की चर्चा करते हुए सभी को अनिवार्य रूप से यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई। जी ई पावर के ई एच एस मैनेजर रौनक पांडा, शाहनवाज, विक्रम सिंह, जगदीश काली ने सड़क सुरक्षा नियमों एवं भारत समेत पूरे विश्व में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं एवं उनके कारणों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सड़क सुरक्षा के संयोजक डॉ संतोष कुमार सैनी ने युवाओं द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए अनियंत्रित एवं तेज रफ्तार से वाहनों को चलाने तथा उससे होने वाली दुर्घटनाओं व हानियों पर प्रकाश डालते हुए सभी को वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश दिया।
संगोष्ठी के पश्चात स्लोगन पोस्टर एवं क्विज़ प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन हुआ। क्विज़ प्रतियोगिता में फहमीदा, एम. ए.(इतिहास) प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, कुमारी अर्पिता पांडेय, एमएससी जूलॉजी तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी आशा एवं कुमारी गरिमा सिंह बी.ए. तृतीय वर्ष ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुमारी अंजली को ऑडियंस स्पेशल परफॉर्मेंस पुरस्कार प्रदान किया गया।

वही पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी सिंह बी.ए. तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान, अर्पिता पांडेय, एमएससी जूलॉजी तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान, गरिमा सिंह बी.ए. तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिवानी भास्कर, अंकिता, अंजली, सानिया फैयाज इत्यादि को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
स्लोगन प्रतियोगिता में शिवानी सिंह बी.ए. तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, अर्पिता पांडेय, एमएससी जूलॉजी तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान, हर्षिता पांडेय, बी.काम तृतीय वर्ष एवम गरिमा सिंह बी.ए. तृतीय वर्ष ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल मे डॉ. किशोर कुमार सिंह, डॉ. उपेंद्र कुमार, डॉ. रंजीत सिंह ने प्रतियोगिताओं के दौरान उपस्थित रहकर गहनता से प्रतियोगियों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम में डॉ. राधाकांत पांडेय, डॉ. विकास कुमार, डॉ. विभा पांडेय, डॉ. महीप कुमार इत्यादि प्राध्यापकगण, कार्यालय अधीक्षक प्रमोद कुमार केसरी, धर्मेंद्र, महेश पांडेय, सरफुद्दीन, कुंदन, संजीव शेखर शाह, अंजली, अंकिता, साधना, संजना, आंचल,शिवानी भास्कर, सानिया फैयाज, अभिषेक अग्रहरी, विकाँक रंजन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




