HIGHLIGHTS
- बरामद की गई हीरोइन की कीमत 02 करोड़, 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
सोनभद्र। पुलिसअधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व मादक पदार्थ बेचने एवं खरीदने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना रॉबर्ट्सगंज, एसओजी/स्वाट, सर्विलांस टीम सोनभद्र के अथक प्रयास से शनिवार की सुबह 07.30 बजे मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के 09 अभियुक्त एवं 01 नफर अभियुक्ता को 02 किलो 180 ग्राम हिरोईन (कीमत रुपया 02 करोड़, 20 लाख) के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 01 नफर अभियुक्त फरार हो गया। बतादें कि गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 67/2023 धारा 8/21 NDPS Act अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है और फरार अभियुक्त की तलाश टीम बनाकर की जा रही है।


बताते चलें कि शनिवार कि सुबह मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज, एसओजी/स्वाट, सर्विलांस टीम सोनभद्र द्वारा रॉबर्ट्सगंज घोरावल रोड पर स्थित देवपठिया के हाते से 09 पुरुष व 01 महिला को पकड़ा गया तथा मौके से 01 नफर अभियुक्त फरार हो गया। पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से अलग-अलग पैकेटों में कुल 02 किलो 180 ग्राम हिरोईन (कीमत लगभग दो करोड़ बीस लाख रुपये) बरामद किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है, हम लोग हेरोइन के तस्कर व विक्रेता है। हिरोईन की बड़ी खेप हम लखनऊ से लाकर रॉबर्ट्सगंज व आस-पास के क्षेत्रों में बेचते है। आज इसी चार पहिया वाहन से गोपाल उर्फ विमल राम उपरोक्त लखनऊ से हिरोईन लेकर आया है, जिसे हम सभी अपने विक्रय क्षमता के अनुसार आपस में बाटकर लेकर जाने वाले थे कि पकड़ लिये गये।

पुलिस ने गोपाल उर्फ विमल राम पुत्र अवधेश कुमार राम निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, उम्र लगभग 24 वर्ष, राज भारती पुत्र सत्य नारायण भारती निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, उम्र लगभग 22 वर्ष,सुधीर कुमार राम उर्फ विधायक उर्फ सुनील पुत्र बलिराम निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, उम्र लगभग 27 वर्ष, सोनू उर्फ बन्टी पुत्र अवेधश राम निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, उम्र लगभग 19 वर्ष, अवधेश राम पुत्र स्व0 बलिराम निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, उम्र लगभग 51 वर्ष, शैलेश कुमार राम उर्फ गोपी पुत्र अवेधश राम निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, उम्र लगभग 24 वर्ष, बाबूनन्दन पुत्र देवनाथ राम निवासी मोकरसिम, थाना करमा, उम्र लगभग 22 वर्ष, सोनू पुत्र बब्बन राम निवासी सेमरी मिश्र, थाना करमा, उम्र लगभग 24 वर्ष, हरिश्चन्द उर्फ मन्नर कनौजिया पुत्र स्व0 रामदुलारे निवासी बैरला, थाना रॉबर्ट्सगंज, उम्र लगभग 29 वर्ष, चांदनी पत्नी संजय कन्नौजिया निवासी बैरला, थाना रॉबर्ट्सगंज को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों से कुल 02 किलो 180 ग्राम हिरोईन (कीमत लगभग दो करोड़ बीस लाख,एक अदद होन्डई औरा कार (यूपी 64 एपी 5513), एक अदद बुलेट मोटर साइकिल(यूपी 64 एयू 9794, एक अपाची मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट), नौ अदद मोबाइल फोन बिक्री के नगद 4050 रुपये बरामद किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक बालमुकुन्द मिश्रा, थाना रॉबर्ट्सगंज, निरीक्षक मो0 साजिद सिद्दीकी, प्रभारी सर्विलांस, निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी, उ0नि0 प्रमोद यादव, चौकी प्रभारी हिन्दुआरी, श्रीकान्त राय, थाना रॉबर्ट्सगंज, उमेश यादव, थाना रॉबर्ट्सगंज, हे0 का0 जगदीश मौर्या, अतुल सिंह, अमर सिंह, शशिप्रताप सिंह, सौरभ, प्रकाश सिंह, का० अमित सिंह, रितेश पटेल, प्रेम प्रकाश चौरसिया, अजीत यादव, सतीश कुमार सिंह स्वाट टीम/एसओजी टीम रही। इस सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।





