HIGHLIGHTS
- आम जनमानस में वितरित किया गया राहुल गांधी का संदेश पत्र

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। कांग्रेस की ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद पूर्व में प्रस्तावित कार्यक्रम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के मद्देनजर शनिवार को अनपरा में कांग्रेश सेवादल के जिलाध्यक्ष कौशलेश पाठक के नेतृत्व में कांग्रेस की नीति रीति से जनता को अवगत कराते हुए राहुल गांधी का संदेश पत्र वितरित किया गया।

इस दौरान कौशलेश पाठक ने कहा कि आजादी से लेकर आज तक कांग्रेस सदैव आम जनमानस की मूलभूत सुविधाओं व जरूरतों के लिए कानून बनाती रही, लेकिन वर्तमान सरकार की सारी नीतियां देश के चंद उद्योगपतियों की जेब भरने और गरीब जनता की जेब पर डाका डालने के लिए ही बनाई जाती हैं, सरकार की गलत कार्यशैली के कारण देश में अमीर और गरीब के बीच बड़ी खाईं बनती जा रही है और भारत भुखमरी और बेरोजगारी के गर्त में गिरता जा रहा है।

वही कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामानंद पाण्डेय व जितेन्द्र देव ने संयुक्त रूप से कहा कि आज देश में जिस प्रकार नफरत व बंटवारे की राजनीति की जा रही है यह मानवीय मूल्यों की क्षति कर रहा है, हमारे नेता राहुल गांधी जी के कथनानुसार पूरे भारत को नफरत के खिलाफ एक साथ आवाज बुलंद करते हुए नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का समय आ गया है,प्रेम और सौहार्द ही देश की उन्नति का मार्ग खोलेंगी।





