HIGHLIGHTS
- कोन ब्लॉक में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष रतनलाल गर्ग ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कल दिनांक 12 फरवरी दिन रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य सभा सदस्य बनवारी लाल कछंल कोन ब्लॉक में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष भोर में त्रिवेणी एक्सप्रेस से रॉबर्ट्सगंज आएंगे और प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष रतनलाल गर्ग के आवास पर कुछ समय विश्राम करने के पश्चात कोन के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि चोपन और डाला बाजार में व्यापारियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत भी किया जाएगा। रतन लाल गर्ग ने बताया कि अगर किसी भी व्यापारी को कोई भी समस्या हो तो कोन ब्लॉक में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप सकता है तथा उन्होंने अधिक से अधिक व्यापारियों को आयोजित सम्मेलन में आने की अपील की है।





