संवाददाता, म्योरपुर (सोनभद्र): म्योरपुर थाना क्षेत्र के पड़री ग्राम पंचायत निवासी 15 वर्षीय बालक सत्यनारायण उर्फ दाऊ पुत्र राजबली ने शुक्रवार को घर के धरन में रस्सी से फाँसी लगाकर कर जीवन लीला समाप्त कर ली। बतादें कि सत्यनारायण आठ बहनों में इकलौता भाई था जिसमें सिर्फ दो बड़ी बहनों की शादी हुई है। फाँसी लगाने के वक्त बालक की मां सब्जी बेचने पिपरी गई थी और पिता घर से कुछ ही दूर पर कुछ काम रहे थे।

बालक की छोटी दिव्यांग बहन सुग्गी जब कमरे में गई तो देखा की सत्यनारायण फाँसी के फंदे पर लटका हुआ था। सुग्गी चिल्लाले की आवाज सुनकर सुनकर पास पडो़स के लोग इकठ्ठा हो हुए। तब तक बालक की साँसें थम चुकी थी। मौके पर जुटे प्रधान प्रतिनिधि द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर पहुंचे म्योरपुर थानाध्यक्ष पहुंच ने जाँच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गयी परिजनों का रोरोकर बुरी हालत हो गई है।





