डाला, सोनभद्र। विकास खण्ड चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत पनारी के कम्पोजिट विद्यालय पनारी पर ओपन बालक-बालिका खो- खो प्रतियोगिता 12 फरवरी को आयोजित किया गया हैं।
आयोजक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि 12 फरवरी को सुबह 9 बजे ओपन बालक-बालिका खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड द्वारा किया जाएगा, जिसमें विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख लीला सिंह गोंड एवं युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव उपस्थित होंगे।
वही उन्होंने बताया कि ओपन बालक-बालिका खो-खो प्रतियोगिता का समापन सायं 4 बजे किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार यादव एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव उपस्थित रहेंगे। इस खेल प्रतियोगिता के संजोयक नन्दलाल (ग्राम पंचायत कोटा सदस्य) हैं। आयोजक ने सभी महानुभावों से खेल प्रतियोगिता में उपस्थित हो कर खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने का निवेदन किया है।
