HIGHLIGHTS
- जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों सहित उद्यमी भी रहेंगे उपस्थित
सोनभद्र। लखनऊ में तीन दिवसीय (10 से 12 फरवरी तक) ग्लोबल इंवेस्टर्स सम्मिट 2023 का आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्ग निर्देशन में किया जा रहा हैं। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री किया जायेगा एवं इस सम्मिट में देश के गृहमंत्री, रेलमंत्री सहित केन्द्रीयमंत्रीगण व देश विदेश के हस्तियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना हैं।
यह कार्यक्रम प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर इकोनामी बनाने हेतु प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विजन को साकार करने की दिश में एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कदम हैं। उपरोक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्वान्ह 10 बजे से किया जायेगा। जिसमें जिलाधिकारी के अलावा मुख्य विकास अधिकारी, अन्य जनपदीय अधिकारी एवं जनपद के उद्यमी भी प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम में जनपद के उद्यमियों के द्वारा इन्वेस्टर्स सम्मिट एवं जनपद की इकोनॉमी बढ़ाने एवं उद्योग लगाने की जानकारी भी दी जाएगी।
