सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के आदेश पर बृहस्पतिवार को चोपन ब्लॉक के सभागार में खण्ड विकास अधिकारी शुभम बर्नवाल की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केंद्र सहित अन्य टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

जिसमें खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बच्चों एवं महिलाओ के सुरक्षा एवं संरक्षण पर विशेष ध्यान देने के साथ ही पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ने के लिए अत्यधिक प्रचार- प्रसार की आवश्यकता बताया गया तथा सुदूर वर्ती इलाकों मे ग्राम बाल संरक्षण समिति कि बैठक के साथ ही लोगों को जागरूक किया जाना आवश्यक है, तभी जनमानस अपने अधिकारों का लाभ ले पाएंगे।

इस दौरान शेषमणि दुबे ओ आर डब्ल्यू जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र द्वारा बताया गया की यदि कही बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी सम्बंधित सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति व सम्बंधित थाने पर सूचित करे। बैठक में मुख्य रूप से जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे महिला शक्ति केंद्र से सीमा द्विवेदी, जिला
समन्वयक केशर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रविन्द्र गिरी, बल विकास परियोजना अधिकारी पुष्पा, रानी, सावित्री सहित अन्य लोग उपस्थित रहे हैं।





