सुकृत, सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के करमा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के केन्द्रीय कार्यालय पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा ने अपने 39 वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों में पाठ्य सामग्री व मिठाई का वितरण कर अपना जन्मदिन मनाया। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि खुशियां बांटने से बढ़ती हैं। पाठ्य सामग्री व मिठाई पाकर बच्चे बहुत खुश हुए।


इसी इसी क्रम में ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा गौतम विश्वकर्मा जी को मिठाई खिलाकर व राधा कृष्ण की मूर्ति भेंट कर उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, जिला सचिव सोनभद्र डॉक्टर दिनेश कुमार, महिला जिला सचिव सोनभद्र राधिका यादव तथा भारी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।





