अनपरा, सोनभद्र। स्पोर्टिंग क्लब अनपरा के तत्वावधान में स्थानीय हेलीपैड प्रांगण के मैदान पर आयोजित 21सवीं अन्तर राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्दघाटन आकांक्षा राव कार्मिक अधिकारी अनपरा तापीय परियोजना द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में बैढ़न, सिंरौलिया, निगाही,सिंगरौली(मध्य प्रदेश), गढ़वा, झारखण्ड, सासाराम, भभुआ( बिहार एवं उत्तर प्रदेश की कुल 20 टीमें प्रतिभाग कर रही है।

उद्दघाटन मुकाबला निगाही मध्य प्रदेश व बीना उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया जिसमें निगाही ने बीना को 2-0 से पराजित कर उद्दघाटन मुकाबला जीता। प्रतियोगिता का द्वितीय सत्र का मुकाबला जूनियर स्पोर्टिंग क्लब अनपरा व सिंगरौलिया के मध्य खेला गया, इस मैच में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता/समाज सेवी विकास जायसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किया गया। वहीं मुख्य निर्णायक की भूमिका में लवकुश तिवारी व लाइन मैन की भूमिका में अनिल थापा व दारा कनौजिया द्वारा किया गया।स्कोरर का दायित्व अंजनी बैस व आकाश वैस द्वारा किया गया।

इस अवसर पर ई आशुतोष कार्मिक अधिकारी अनपरा परियोजना, ई आर पी यादव, ई अनिल कुमार, परियोजना क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार,डॉ विशाल मोहन, अमित राय,शंकर विश्वकर्मा, ऐतरामूल हक़, इंगलेश वैस, मानस राय, मनोज सिंह, दीपक मिश्रा, राकेश जायसवाल, उपस्थित रहे।





