म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत म्योरपुर बाजार स्थित कुछ नेताओं द्वारा पत्रकार को अगवा कर जान से मारने की धमकी मिल रही है। पत्रकार तवर अब्बास ने बताया कि किसी मामले को लेकर खेल मैदान म्योरपुर के पास 23 /01/2023 सोमवार को 3 बजे के आस पास बात चीत हो रही थी।

इसी दौरान बीजेपी के नेता विष्णु कांत दुबे ने पत्रकार को अगवा कर जान से मार देने की धमकी दे डाली पत्रकार डरा सहमा किसी तरह वहा से चला गया लेकिन पत्रकार को डर है कि कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है पत्रकार ने बताया कि अगर मेरे साथ कोई भी घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ बीजेपी के नेता विष्णु कांत दुबे की होगी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से गुहार लगाई है की जांच करा कर ऐसे दबंग नेताओ के खिलाफ कारवाई करने की कृपा करे ताकि प्रार्थी का जान बच सके इस मामले को लेकर पत्रकारों ने रोष व्याप्त है।

