म्योरपुर, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा लखनऊ के संस्थापक / प्रधान सर्वेश अस्थाना, अध्यक्ष डॉ. विष्णु सक्सेना, समन्वयक गिरधर खरे एवं श्लेष गौतम द्वारा सभा के उद्देश्यों के प्रचार – प्रसार करने हेतु प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में उ०प्र० साहित्य सभा का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद सोनभद्र ब्लॉक- म्योरपुर के युवा कवि यथार्थ विष्णु को जिला सोनभद्र के लिए सभा का संयोजक मनोनीत किया गया है।

यथार्थ विष्णु ने सभा के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें बड़ी जिम्मेदारी मिली है मैं उ० प्र० साहित्य सभा के प्रदेश कार्यकारणी को विश्वास दिलाता हूँ कि पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों को निर्वहन करने की कोशिश करूंगा।






