HIGHLIGHTS
- निबंध में गरिमा सिंह, खुशबू रानी केसरी तथा पोस्टर प्रतियोगिता में सानिया एवं गरिमा सिंह ने मारी बाजी।

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। शनिवार की देर शाम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा सड़क सुरक्षा पर संगोष्ठी तथा निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ हर्षिता पांडेय, अर्पिता पांडेय एवं गरिमा सिंह द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत की सुंदर एवं अभिनव प्रस्तुति के साथ हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय में रसायन शास्त्र के प्रोफेसर डॉ. किशोर कुमार सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी छात्र-छात्राओं का यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने का आवाहन किया। सड़क सुरक्षा के संयोजक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संतोष कुमार सैनी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों , संकेत चिन्हों पर प्रकाश डालते हुए रैली, नुक्कड़ नाटक, विभिन्न प्रतियोगिताओं, पंपलेट, पोस्टर , सोशल मीडिया इत्यादि माध्यमों से आम जनमानस में इनका व्यापक प्रचार -प्रसार कर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों अनिवार्य रूप से पालन करने हेतु जागरूक करने पर बल दिया।

सड़क सुरक्षा पर आयोजित पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताओं में भी महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में कुमारी गरिमा सिंह एवं एवं खुशबू रानी केसरी ने प्रथम स्थान, श्वेता कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा सरोज चौरसिया एवं रुचि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी गरिमा सिंह एवं सानिया फैयाज ने प्रथम स्थान, रुचि कुमारी, शिवानी भास्कर एवं तय्यबा ने द्वितीय स्थान तथा हर्षिता पांडेय, अदिति एवं सीमा गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) प्रमोद कुमार ने कार्यक्रम के अंत मे सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने हेतु प्रेरित किया। तत्पश्चात एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विभा पांडेय ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महीप कुमार , कार्यालय अधीक्षक प्रमोद कुमार केसरी, धर्मेंद्र, महेश पांडेय, के साथ-साथ अभिषेक अग्रहरी, शिवानी सिंह, अर्पिता पांडेय, अंजलि, साधना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




