संस्कृति लाइव संवाददाता, म्योरपुर (सोनभद्र):
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री के कमरीडाड़ टोले में शनिवार को सुबह छः बजे के आस पास एक मालवाहक पिकअप में अबूझ हाल में आग लग गयी वाहन स्वामी राम अवध ने बताया कि मेरा पिकअप यूपी 64- ए.टी-6247 हर रोज की भांति क़मरीडाड़ स्कूल के पास राजबली यादव के दरवाजे पर खड़ी थी वहां से मेरा घर कुछ दूर पर पड़ता है जहां पिकअप नहीं जा पाती गांव के ही परिचित व्यक्ति के दरवाजे पर मैं प्रतिदिन पिकअप खड़ा कर देता हूं।

आज किसी कारणवश पिकअप के पिछला (दाहिना) चक्के में आग लग गई आग लगा देख गांव के राजबली यादव द्वारा तुरंत आग बुझाया गया एवं मेरे घर आकर टायर में आग लगने की जानकारी दिया। हम लोग आकर जब तक कुछ कर पाते टायर बुरी तरह जल चुका था वाहन स्वामी राम अवध ने गांव के ही कुछ अराजक तत्व पर संदेह जताया है तथा घटना की सूचना म्योरपुर थाने को लिखित रूप से दे न्याय की गुहार लगाई है वही इस सम्बंध में म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नही है पता करने का आश्वासन दिया/







