दुद्धी, सोनभद्र। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बघाडू , मधुबन व रन्नू के केंद्र पर अवस्थित बाबा मुड़ीगुड़ी पहाड़ी के प्रांगण में आदिवासी महासंघ के जिलाध्यक्ष फौजदार सिंह फरस्ते व बाबा मुड़ीगुड़ी के पुजारी रामकेश के संयोजन में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के 251 जरूरतमंदो को मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संजीव गोंड व विशिष्ठ अतिथि मान सिंह गोंड ने संयुक्त रूप से कम्बल व साड़ी वितरण किया।

इस दौरान समिति के पदाधिकारियों व क्षेत्र की जनता ने मुड़ीगुड़ी पहाड़ी तक जाने के लिए सड़क, सुंदरीकरण, बिजली व पानी आदि की व्यवस्था करने की मांग मंत्री से की, ताकि यहां लगने वाले शिवरात्रि व मकर संक्रांति मेले में दर्शनार्थियों को दिक्कत ना हो। साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने की भी मांग की गई।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व की सरकारों ने आदिवासियों का शोषण किया है। जब से भाजपा की सरकार बनी तब से समाज का उत्थान हो रहा है, बिजली, पानी व सड़क की व्यवस्था बेहतर है।समाज कल्याण विभाग से कोई भी समस्याओं हो तुरंत समाधान मिलेगा।सबका साथ सबका विकास की तर्ज़ पर भाजपा कार्य कर रही है। विद्यालयों का कायाकल्प होने ग्रामीण बच्चों की मानसिक समझ बेहतर हो रही है।

वनाधिकार के तहत अधिकार दिलाने का कार्य अनवरत चलेगा।कनहर विस्थापितों के लिए आवास आदि की व्यवस्था के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने पर्यटन विभाग से मुड़ीगुड़ी पहाड़ी के जीर्णोद्वार कराने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार ने किया। इस दौरान अशर्फी सिंह, बर्फी लाल, ईश्वर प्रसाद निराला, सुभाष भारती, नंदू प्रसाद, सुधीर कुमार, धीरज कुमार, दीवान सिंह, डॉक्टर विनय कुमार, चंद्र देव, मनोज कुमार, ललित सिंह, चन्द्रमा सिंह, राम नारायण, अवध बिहारी सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहे। सुरक्षा के नजरिए से चौकी इंचार्ज चन्द्रशेखर सिंह व वन दरोगा, बन्धु प्रसाद मय फोर्स उपस्थित रहे।






