सोनभद्र। राबर्टसगंज में स्थित विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट सोनभद्र के द्वारा गौतम विश्वकर्मा को समाज सेवा, शिक्षा व पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए “विश्वकर्मा गौरव रत्न सम्मान” से सम्मानित गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की गई।

आपको बता दें कि विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट सोनभद्र, उत्तर प्रदेश द्वारा विश्वकर्मा अवतरण दिवस के शुभ अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा जी द्वारा श्री विश्वकर्मा जी का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम् , विश्वकर्मा स्मृति चिन्ह व “विश्वकर्मा गौरव रत्न सम्मान” प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान प्राप्ति हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा जी को शुभ चिन्तकों व विश्वकर्मा बंधुओं ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुदामा विश्वकर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा, महासचिव विनोद कुमार शर्मा, राज कुमार विश्वकर्मा लेखा सचिव, राजेश कुमार विश्वकर्मा संगठन सचिव, पूर्व जिला विकास अधिकारी डॉ डी आर विश्वकर्मा वाराणसी, प्रोफेसर वृन्द कुमार
आई आई टी BHU, वाराणसी,
पी के शर्मा कृषि विज्ञान अनुसंधान BHU, वाराणसी तथा बड़ी संख्या में विश्वकर्मा बंधु उपस्थित रहे।







