सोनभद्र। सहायक निदेशक मत्स्य पारस सिंह ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना वर्ष 22-23 के लिए मत्स्यकी परियोजना के अंतर्गत मनरेगा कन्वर्जेंस अथवा पट्टाधारक द्वारा स्वयं अथवा अन्य विभागों के माध्यम से सुधारे गए ग्राम सभा के पट्टे के तालाब में प्रथम वर्ष निवेश हेतु अनुदान एवं मनरेगा कन्वर्जंस अथवा

पट्टा धारक द्वारा स्वयं अथवा अन्य विभागों के माध्यम से सुधारे गए ग्राम सभा के पट्टे के तालाबों में मत्स्य बीज बैंक की स्थापना हेतु अनुदान के लिए इच्छुक पट्टे धारक जिन्हें पट्टे की न्यूनतम आवाज 4 वर्ष अवशेष हो विभागीय ऑनलाइन पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर आगामी 7 फरवरी से 16 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय आवेदक को अपना फोटो, आधार कार्ड, पट्टा अभिलेख, हस्ताक्षरित शपथ पत्र, बैंक खाता विवरण इन सभी को अपलोड करना अनिवार्य होगा।






