सोनभद्र। जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के आदेश पर गायत्री दूबे संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, गैर सांस्थानिक संरक्षण अधिकारी, सुधीर कुमार शर्मा, परामर्श दाता, जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र व उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह बाल कल्याण पुलिस अधिकारी थाना बीजपुर पुलिस टीम के साथ थाना बीजपुर क्षेत्र से एक नवजात शिशु करीब ढाई माह जिसे उसके माता-पिता द्वारा 45000 हजार रुपया लेकर बीते 21 नवंबर 2022 को तीन दलालों के माध्यम से दुसरे को बेच दिया था।

जिसकी गोपनीय जानकारी होने पर नवजात शिशु को बरामद कर बाल कल्याण समिति सोनभद्र के आदेश के क्रम में नवजात शिशु को संस्था मे आवासित करवाया गया है। उक्त मामले में थाना बीजपुर में मु०अ०स० 08/2023 धारा 317 भादवि व 80/81जे जे एक्ट अन्तर्गत मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

शेषमणि दुबे ओ आर डब्ल्यू जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र द्वारा बताया गया यदि इस प्रकार की सूचना कही से प्राप्त होती है तो तत्काल जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति सोनभद्र एवं सम्बंधित थाने अवगत कराये सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगी।







