संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के पश्चिम 11 किमी० दूर ग्राम -पड़री ( बराईडाड़) में साप्ताहिक बाजार का उद्घाटन किया गया। बतादें कि प्रत्येक बुधवार को शिव मंदिर के पास साप्ताहिक बाजार लगेगा। इस स्थान पर कई दशकों से बसंत पंचमी को मेला लगता आ रहा है।

उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड़ व विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेम चन्द यादव द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर व नारीयल तोड़कर किया गया।

उन्होंने कहा कि गाँव के व आस पास के लोगों को रोजगार, छोटे किसान को गाँव में ही साग – सब्जी बेचकर जीवकोपार्जन का अवसर मिलेगा प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, पड़री प्रधान करोड़पतिया देवी, सुभाष चंद्र यादव, क्षेत्र सदस्य दीनबंधु यादव, क्षे० पंचायत सदस्य सुखमनिया देवी,अशोक यादव, जमुना यादव, सीता गुप्ता,विनोद यादव, वीरेंद्र, पवन कामेश्वर, शिवजतन, बृजेश राजा, राम अवध सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।







