HIGHLIGHTS
- हर्षिता पांडेय व अंकिता ने मारी बाजी, स्टेट लेवल पर पार्टिसिपेट करने के लिए किया क्वालीफाई
- अर्पिता पांडेय व गरिमा सिंह भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे स्थान पर रहीं

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में यू.पी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट -2023 के अंतर्गत इंडिया क्विज (स्कूल) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर (डॉ.) प्रमोद कुमार ने कहा कि इस प्रकार की क्विज़ प्रतियोगिताओं के आयोजन से न सिर्फ छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन मिलता है। अपितु देश एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास को भी बल मिलता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संयोजक डॉ. संतोष कुमार सैनी ने प्रतियोगिता के नियमों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवाओं के अंदर आत्मविश्वास जागृत होता है तथा वह अपने साथ- साथ अपने प्रदेश तथा देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

डॉ महीप कुमार ने तकनीकी सहयोग एवं आभार ज्ञापन किया। क्विज प्रतियोगिता में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। उनके मध्य कांटे का संघर्ष देखने को मिला। इस कांटे के संघर्ष में हर्षिता पांडेय, बीकॉम तृतीय वर्ष व अंकिता, बी ए तृतीय सेमेस्टर ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 5 फरवरी को लखनऊ में आयोजित होने वाली यू.पी.ग्लोबल इन्वेस्टर्स स्टेट समिट 23 की इंडिया क्विज (स्कूल) प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।

वहीं अर्पिता पांडेय एमएससी तृतीय सेमेस्टर एवं गरिमा सिंह बीए तृतीय सेमेस्टर भी शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. किशोर कुमार सिंह, डॉ. उपेंद्र कुमार, डॉ. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. महेंद्र प्रकाश, डॉ. किरन सिंह, प्रमोद केसरी, महेश पांडेय के साथ – साथ संजीव शेखर शाह, अर्पित देव पांडेय, अभिषेक अग्रहरी, शिवानी सिंह, अंजली, कविता, साधना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




