सोनभद्र। राबर्ट्सगंज ब्लॉक के बेठिगांव निस्फ ग्राम स्थित पंचायत भवन में सोमवार को ग्राम पंचायत के बुजुर्ग एवं जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया गया। कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। भारती जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी एवं ग्राम प्रधानपति अनूप तिवारी ने कंबल वितरित किया और केंद्र एवं प्रदेश सरकार की तरफ से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारें में विस्तृत जानकारी दी।

बतादें कि ग्राम पंचायत की रहने वाली जमुनी, फुलझरी, लखवा, रामदेव, पुनवासी व तेजबली सहित डेढ दर्जन बुजुर्ग एवं जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया गया। इस दौरान कुटुम्ब रजिस्टर का नकल एवं आय-आय जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए के लिए आवेदन आए। इस मौके पर विकाश, धर्मेद्र कुमार, दीपक, अमरनाथ आदि उपस्थित रहे।








