सोनभद्र। रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने चुर्क मंडल के बिजौली शक्ति केंद्र के बूथ न. 12 पिथा बूथ अध्यक्ष अंकित मिश्रा के आवास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी
बतादें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशवासियों के साथ मन की बात की। पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम के 97वां एपिसोड में उन्होंने सुपर फूड मिलेट्स के बारे में बताया।

पीएम ने कहा कि लोग अब बड़े स्तर पर मिल्ट्स को अपना रहे हैं और उनकी सेहत के लिए भी फायदेमंद है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हमारी रगों में लोकतंत्र बसा है। उन्होंने कहा कि हमारे स्वभाव और संस्कृति ही लोकतांत्रिक हैं। इस मौके पर भाजपा बूथ अध्यक्ष अंकित मिश्रा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।







