सोनभद्र। करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत स्थित सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय पर में 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि सुकृत प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर पटेल व राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा के द्वारा किया गया तथा सभी उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों तथा नागरिकों द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई।

राष्ट्रगान के तत्पश्चात माँ सरस्वती व महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया। ट्रस्ट की तरफ से बच्चों व नागरिकों में राष्ट्रीय मिठाई भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, जिला सचिव सोनभद्र डॉ दिनेश कुमार, सुकृत प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर पटेल रिटायर्ड फौजी, राजेश जैसल उर्फ कल्लू भारती, अमजद अली, मुनीर अहमद, श्याम नरायन चौहान तथा ग्रामीण बच्चे उपस्थित रहे।









