HIGHLIGHTS
- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भारतीय किसान संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री कुंवर बहादुर

(जिला संवाददाता)
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोनभद्र कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि कुंवर बहादुर प्रांतीय संगठन मंत्री भारतीय किसान संघ, विशिष्ट अतिथि जिला प्रचारक दीपक, जिला घोष प्रमुख तारकेश्वर सिंह ने घोष बजाते हुए ध्वजारोहण किया।

वहीं कार्यक्रम में बौद्धिक जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख संतोष ने गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है। भारत का संविधान आज ही के दिन लागू हुआ,इस वर्ष भारत का 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन को पूरे देश में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया।

उपस्थित संघ के सभी स्वयं सेवकों ने ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का गायन किया। इस अवसर पर अनिल विभाग संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अवध नारायण विभाग सेवा प्रमुख, कीर्तन, नीरज सिंह जिला प्रचार प्रमुख, राम लगन, कृष्ण प्रताप सिंह डीजीसी सिविल, आदित्य, जे0बी0 सिंह एड0, अखिलेश, आदित्य,सुरेंद्र मिश्रा, श्रीश दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।








