HIGHLIGHTS
- आरटीएस पब्लिक स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस

(जिला संवाददाता)
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। बृहस्पतिवार को नगर स्थित आरटीएस पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं आरटीएस क्लब के संरक्षक वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर कुसुमाकर श्रीवास्तव एवं आरटीएस क्लब के अध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने भारत माता और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि डॉ कुसुमाकर श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया और फिर बच्चों ने राष्ट्रगान का गायन किया। इस अवसर पर डॉ कुसुमाकर श्रीवास्तव ने वहां उपस्थित बच्चों को 74 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है। शिक्षा से ही देश का उद्धार होना संभव है।

उन्होंने आगे कहा कि देश की आजादी में बलिदान देने वालों को हमेशा याद रखा जाएगा। वही आरटीएस क्लब के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर आरटीएस क्लब के महासचिव प्रदीप बागड़िया, उपाध्यक्ष दिवाकर श्रीवास्तव, प्रभाकर श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य एजाज सैलानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।








