HIGHLIGHTS
- बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित संस्थाओं बाल गृह बालिका,बाल गृह बालक, शिशु गृह स्वधार गृह राबर्ट्सगंज में जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार द्वारा तिरंगा फहराया गया।


साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत स्माइली बैलुन के माध्यम से शुभ संदेश देते हुए जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने कहा की बेटियां है ईश्वर का वरदान, इनका भी करो सम्मान। वहीं कार्यक्रम का संचालन जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से शेषमणि दुबे ओ आर डब्ल्यू द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला प्रोवेशन कार्यालय, महिला शक्ति केन्द्र, जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र व संस्थाओ के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।








