सोनभद्र। मंगलवार को बढ़ौली चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया। जब एक बाइक सवार युवक फ्लाईओवर से सीधे नीचे गिर गया और गिरते ही उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । युवक के नीचे गिरते ही आसपास खड़े लोगों में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर राबर्ट्सगंज कोतवाल बाल मुकुंद मिश्रा अपने दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

युवक की मौत कैसी हुई या अभी स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन मृतक की बाइक फ्लाईओवर पर ही पड़ी है जबकि युवक की गिरकर मौत हो गई । इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।








