HIGHLIGHTS
- युवा पत्रकार हर्षवर्धन ने एसडीएम एवं कोतवाल सहित अन्य लोगो को भेंट किया पौधा

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। पर्यावरण संरक्षण के लिए संस्कृति लाइव एवं विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे पौधा वितरण अभियान के क्रम सोमवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर संस्कृति लाइव के जिला संवाददाता एवं ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन केसरवानी एवं युवा पत्रकार मनीष चौबे द्वारा सदर एसडीएम रमेश कुमार एवं रॉबर्ट्सगंज के कोतवाल बालमुकंद मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार हाजी सलीम एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल सहित अन्य लोगों को पौधा भेंट किया गया।


इस दौरान हर्षवर्धन केसरवानी ने बताया कि लगातार पर्यावरण संरक्षण के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है और अब तक जनपद सोनभद्र में 975 पौधे का वितरित किए जा चुके हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ए०के० शर्मा, समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गौड़, उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव हरिओम उपाध्याय, पूर्व आईजी कविंद्र प्रताप सिंह, जनपद एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार प्रथम सहित अन्य लोगों को पौधे का वितरण किया जा चुका है तथा जनपद सोनभद्र के विभिन्न गांव में जाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है।









